AAP दिल्ली में अकेले लड़ेगी विधानसभा चुनाव, कांग्रेस के साथ नहीं होगा गठबंधन
Thursday, June 6, 2024
Comment
(दिल्ली के मंत्री गोपाल राय, फाइल फोटो) ( Image Source :PTI )
AAP Congress Alliance: दिल्ली, गुजरात, चंडीगढ़ और हरियाणा में आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस के साथ गठबंधन किया. दिल्ली, हरियाणा और गुजरात में पार्टी को एक भी सीट पर जीत नहीं मिली.
आम आदमी पार्टी ने फैसला किया है कि वो दिल्ली विधानसभा का चुनाव अकेले लड़ेगी. पार्टी के सीनियर नेता गोपाल राय ने कहा कि कांग्रेस के साथ गठबंधन लोकसभा चुनाव के लिए था. विधानसभा चुनाव हम अकेले लड़ेंगे. पार्टी ने ये फैसला ऐसे समय में लिया है जब संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल जेल में हैं.
बता दें कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने गठबंधन के तहत लोकसभा का चुनाव लड़ा. दिल्ली के अलावा गुजरात, हरियाणा और चंडीगढ़ में भी लोकसभा चुनाव के गठबंधन हुआ. दिल्ली, गुजरात और हरियाणा में आम आदमी पार्टी को एक भी सीट पर जीत नहीं मिली. पंजाब में पार्टी अकेले चुनाव लड़ी. वहां आप को तीन लोकसभा सीटों पर जीत हासिल हुई.
इसके साथ ही गोपाल राय ने कहा, "आज विधायकों के साथ मीटिंग हुई है. परसों सभी पार्षदों के साथ बैठक होगी और 13 जून को दिल्ली के सभी कार्यकर्ताओं के साथ बड़ी बैठक होगी. आचार संहिता के कारण विकास कार्य रुके हुए थे. फैसला हुआ है कि प्रत्येक शनिवार और रविवार को विधायक अपने इलाक़ों में विकास कार्यों को लेकर काम करेंगे."
0 Response to "AAP दिल्ली में अकेले लड़ेगी विधानसभा चुनाव, कांग्रेस के साथ नहीं होगा गठबंधन "
Post a Comment