-->
 किस बात का है डर नितीश और चंद्रबाबू नायडू को ? आखिर क्यों नहीं बन पा  रही किसी की सरकार ?,  Lok Sabha Elections Result 2024, The SKN Express

किस बात का है डर नितीश और चंद्रबाबू नायडू को ? आखिर क्यों नहीं बन पा रही किसी की सरकार ?, Lok Sabha Elections Result 2024, The SKN Express

नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू को एक डर जरूर होगा कि अगर कहीं उन्होंने मोदी को अपनी-अपनी पार्टी का समर्थन दे दिया तो साल भर के अंदर उन्हें वह दिन देखना पड़ेगा, जब एक दिन सुबह वह सोकर उठेंगे तो उनके सारे सांसद भाजपा में शामिल हो चुके होंगे और वे अकेले खड़े होंगे…


शरद पवार और उद्धव ठाकरे यह दर्द झेल चुके हैं…कई वर्ष तक पर्दे के पीछे से बार बार भाजपा की मदद करने वाले नवीन पटनायक आज अपने राज्य से बेदख़ल हो चुके हैं…
न जाने किस अज्ञात दबाव में भाजपा से डरने वाली मायावती भारत की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी से शून्य पर पहुँच चुकी है…

कभी पंजाब में दबदबा रखने वाले भाजपा के लंबे समय से गठबंधन सहयोगी रहे अकाली दल वाले आज एक सीट पर सिमट गए हैं…
भाजपा की सोहबत में रह कर कभी तमिलनाडु की बहुत बड़ी शक्ति होने वाली जयललिता की पार्टी आज मृतप्राय हो चुकी है…
हरियाणा में कुछ साल पहले नई शक्ति के तौर पर उभरी जजपा एक ही बार भाजपा के मोहपाश में फँसी और राजनीतिक रसातल में पहुँच गई है…

भाजपा के साथ कश्मीर में सरकार चलाने वाली महबूबा मुफ़्ती की पार्टी का आज कुछ पता नहीं है…
और ख़ुद नीतीश कुमार बिहार की सबसे बड़ी शक्ति से घटकर विधानसभा चुनाव में तीसरे नंबर की पार्टी बन गए थे…
भाजपा से पुराने रिश्तों के कारण ही चंद्रबाबू नायडू एक ज़माने में आँध्र प्रदेश के सर्वोच्च नेता से घटते घटते ग़ायब हो गए थे और फिर क़िस्मत से वापस आए हैं…

गोवा में गोवांतक पार्टी का लगभग ऐसा ही हाल रहा…ममता बनर्जी ने समय रहते भाजपा से अपना संबंध ख़त्म कर दिया था और वे आज भी शान से बंगाल की मुख्यमंत्री है…
भाजपा ने जिस जिस भी दल के साथ गठबंधन कियाया तो पार्टी टुकड़ों में बंट गईं या वेंटिलेटर पर चली गईं, क्यों?

1 Response to " किस बात का है डर नितीश और चंद्रबाबू नायडू को ? आखिर क्यों नहीं बन पा रही किसी की सरकार ?, Lok Sabha Elections Result 2024, The SKN Express"

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2